15 अक्टूबर से खुलेंगे मल्टीप्लेक्स, SOP जारी

By: Pinki Tue, 06 Oct 2020 1:01:55

15 अक्टूबर से खुलेंगे मल्टीप्लेक्स, SOP जारी

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मार्च से लाकडाउन लागू किया गया, जिसमें सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई थी। इनमें मल्टीप्लेक्स व सिनेमा हॉल भी शामिल थे। अनलाक-5 (Unlock-5) के तहत केंद्र सरकार ने 15 अक्टूबर से मल्टीप्लेक्स खोलने की इजाजत दे दी है। इसके लिए आज मंगलवार को स्डैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिजर (SOP) जारी कर दी। स्डैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिजर के अनुसार सिनेमा हॉल में फिजिकल डिस्टेंसिंग रखनी होगी। दो लोगों के बीच की सीट खाली रखनी होगी। शो से पहले या इंटरवल से पहले और बाद में कोरोना अवेयरनेस के लिए 1 मिनट की फिल्म दिखाना जरूरी होगा। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने SOP जारी करते हुए कहा कि मल्टीप्लेक्स के टिकट ऑनलाइन बुक करने पर जोर दिया जाएगा, लेकिन सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में टिकट विंडो खुली रहेंगी।

सिनेमा हॉल में एंट्री कैसे मिलेगी?

- कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए मोबाइल नंबर देना होगा।
- एंट्री के दौरान थर्मल स्क्रीनिंग होगी। मास्क लगाना अनिवार्य होगा। एसिम्प्टोमैटिक लोगों को ही एंट्री देनी होगी।
- जो लोग कोरोना गाइडलाइन न मानें, उनसे सख्ती से पेश आएं।

ऐसा होगा सिटिंग अरेंजमेंट

- सिनेमा हॉल में एक सीट छोड़कर ही बुकिंग हो सकेगी, 50% से ज्यादा ऑक्यूपेंसी नहीं होगी।
- जिन सीटों को छोड़ा गया उनपर नॉट टू बी ऑक्यूपाइड लिखना होगा।
- ऐसी सीटों पर या तो टेप लगाना होगा या फिर मार्कर लगाने होंगे।
- एक के पीछे एक व्यक्ति नहीं बैठ पाएगा। खाली सीटों के पीछे वाली सीट बुक होगी।

सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स में अंदर जाने पर क्या होगा?

- सिनेमा हॉल के अंदर पैकेज्ड फूड की ही परमिशन होगी, ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देना होगा
- सिनेमा हॉल के अंदर फूड और बेवरेजेस की डिलिवरी नहीं मिलेगी।
- लोग कतार में अंदर-बाहर जाएं, इसके लिए फिल्म के बीच में आने वाले इंटरवल का समय बढ़ाया जा सकता है।
- दो शो के बीच का वक्त अलग-अलग होगा।
- एक शो खत्म होने पर लोगों को उनकी सीटों की कतार के हिसाब से बाहर निकाला जाएगा ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके।
- एक शो खत्म होने के बाद पूरा हॉल सैनिटाइज किया जाएगा, फिर दूसरे शो के लिए लोग आकर बैठ सकेंगे।

सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स में इंतजाम

- शो से पहले और बाद में और इंटरवल से पहले और बाद में कोरोना अवेयरनेस पर एक मिनट की शोर्ट फिल्म दिखाना जरूरी होगा।
- हॉल के बाहर 6 फीट की दूरी के लिए जमीन पर मार्कर लगाने होंगे।
- क्रॉस वेंटिलेशन हो और AC 24 से 30 डिग्री पर रखें।
- सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल में टिकट बुकिंग के लिए ज्यादा खिड़कियां खोलनी होंगी।
- ऑनलाइन टिकट बुकिंग को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
- टिकट बुकिंग दिनभर हो। एडवांस बुकिंग की भी सुविधा मिले।
- आरोग्य सेतु ऐप के इस्तेमाल की सलाह दी जाती है।

ये भी पढ़े :

# क्वारंटाइन मुहर से कांग्रेस के पूर्व सासंद के हाथों का हुआ बुरा हाल, हाथ पर आए फफोले, दर्द और खुजली भी हुई

# कोरोना काल में गई नौकरी और सिर पर पांच लाख रुपये का कर्ज, अवसाद में आकर लगाई फांसी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com